कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
गड़सा घाटी में हुरला नाला के नजदीक न जाएं लोग

कुल्लू । अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने जन साधारण को सूचित किया है कि पार्वती जलविद्युत परियोजना चरण-दो में हुरला नाला में उपलब्ध पानी के माध्यम से बिजली उत्पादन एवं परीक्षण का कार्य वीरवार से शुरू किया गया है। इस कारण गड़सा वैली के हुरला नाला का जल स्तर कभी भी घट व बढ़ सकता है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे हुरला नाल के समीप न जाएं और न ही अपने पशओं को नाले के किनारे जाने दें। यह जानलेवा हो सकता है।उन्होंने किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को टाॅल फ्री नम्बर 1077 अथवा 01902225630,31, 32 पर सम्पर्क करने की हिदायत दी है।