अपराध/हादसेउत्तराखंडदेहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, टिहरी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी परीक्षा निरस्त, अब 12 फरवरी को दोबारा होगी

खबर को सुनें

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आठ जनवरी को आयोजित की गई पटवारी परीक्षा में पेपर लीक का भंडाफोड़ होने और पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। अब दोबारा से ये परीक्षा 12 फरवरी को होगी। वहीं, 12 फरवरी को आयोजित होने वाली सहायक लेखाकार परीक्षा की तिथि भी बदल दी गई है। अब ये परीक्षा 19 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी।




परीक्षा के लीक हुए कुछ प्रश्न
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि उत्तराखंड पुलिस विभाग की ओर से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को दिनांक 08 जनवरी, 2023 को आयोग की ओर से आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा- 2022 के प्रश्न-पत्र के कुछ प्रश्न लीक होने की सूचना प्रदान की गयी है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता ने दौरान अवगत कराया गया है कि आरोपी अनुभाग अधिकारी संजीव प्रकाश चतुर्वेदी ने अपनी अभिरक्षा में रखे गये लगभग 380 प्रश्नों को अवैध रूप से अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया गया है।




अनुभाग अधिकारी निलंबित
प्रश्नगत परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न सम्मिलित थे, जिनमें से कुछ प्रश्न आरोपियों को उपलब्ध कराये गये प्रश्नों में सम्मिलित थे। इससे यह विदित होता है कि सम्पूर्ण प्रश्न-पत्र लीक नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा प्रश्नगत प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध संगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आयोग के कार्मिक अनुभाग अधिकारी अतिगोपन संजीव प्रकाश चतुर्वेदी को आयोग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।





परीक्षा की गई निरस्त
आयोग की ओर से बताया गया है कि प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आयोग द्वारा दिनांक 08 जनवरी, 2023 को आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा-2022 निरस्त कर दी गयी है। अब उक्त परीक्षा पुनः दिनांक 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही दिनांक 12 फरवरी, 2023 को पूर्व निर्धारित सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक परीक्षा-2022 अब दिनांक 19 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त अन्य समस्त परीक्षायें एवं साक्षात्कार आयोग द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा कैलेण्डर के अनुसार आयोजित की जायेगी।




आयोग का दावा
आयोग की ओर से दावा किया गया है कि आयोग समस्त परीक्षाओं को उत्कृष्टता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पादित कराने हेतु पूर्णतः सजग एवं संवेदनशील रहा है। इसके दृष्टिगत आयोग द्वारा माह अगस्त, 2022 में राज्य के पुलिस महानिदेशक को गोपनीय ढंग से सतर्कता एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई को आयोग में तैनात किये जाने एवं परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये जाने के लिए पत्र प्रेषित किया गया था। साथ परीक्षा प्रक्रिया को अभेद्य बनाये जाने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) की उपस्थिति में आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुझाव प्राप्त किये गये थे, जिन्हें आयोग द्वारा लागू किया गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button