भारतीय नौसेना अकादमी में इन बंदिशों के साथ होगी पासिंग आउट परेड

नई दिल्ली।भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) एझिमाला शीतकालीन सत्र 2020 के लिए शनिवार 28 नवंबर 2020 को पासिंग आउट परेड (पीओपी) आयोजित करेगी। कोविड-19 के संकट को देखते हुए इस महामारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के चलते पासिंग आउट परेड प्रशिक्षुओं के माता-पिता और उनके अतिथियों की उपस्थिति के बिना ही आयोजित की जा रही है। 99वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (बी.टेक और एम.एस.सी.) के मिडशिपमैन तथा 30वें नौसैनिक ओरिएंटेशन कोर्स (अभिविन्यास पाठ्यक्रम विस्तारित) के कैडेट्स अपने प्रारंभिक प्रशिक्षण के सफल समापन पर अधिकारियों के रूप में इसे पूरा करेंगे। श्रीलंका की नौसेना के दो प्रशिक्षु भी इस सत्र को सफलता पूर्वक पूरा कर रहे हैं।27 नवंबर 2020 को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह के दौरान भारतीय नौसेना अकादमी के चार साल के बीटेक डिग्री कोर्स के प्रशिक्षुओं को वाइस एडमिरल एम.ए. हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम, कमांडेंट आईएनए द्वारा उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी। 25 नवंबर 2020 को आईएनए के डिप्टी कमांडेंट और चीफ इंस्ट्रक्टर वीएसएम, रियर एडमिरल तरुण सोबती द्वारा पासिंग कोर्स की शपथ दिलाई गई। देश के बहादुर सैनिकों के बलिदान को याद करने के लिए 25 नवंबर 2020 को आईएनए के युद्ध स्मारक “प्रेरणा स्थल” में एक पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। प्रशिक्षुओं और आईएनए बैंड द्वारा 26 नवंबर 2020 को एक शानदार आउटडोर प्रशिक्षण प्रदर्शन भी इस समारोह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की भव्यता में चार चांद लगा दिये।थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी 28 नवंबर 2020 को होने वाली इस पासिंग आउट परेड के लिए निरीक्षण अधिकारी होंगे।