बिलासपुर में बैल ने खाया था विस्फोटक पदार्थ, रिपोर्ट तलब
बिलासपुर।शाहतलाई में एक बेसहारा बैल ने विस्फोट पदार्थ खा लिया जिससे उसके मुंह काफी चोटें आई। इस सम्बन्ध में उपायुक्त रोहित जम्वाल ने उप निदेशक पशुपालन डाॅ. लाल गोपाल से वस्तुतःस्थिति की जानकारी ली। उप निदेशक डाॅ. लाल गोपाल ने बताया कि जैसे ही पशुपालन विभाग को इसकी जानकारी मिली, विभाग द्वारा तुरंत कार्यवाही की गई। पशु चिकित्सक डाॅ. शाशवत शर्मा व डाॅ. अनश्मा ने बैल के जबडे व जीभ में टांके लगाकर उपचार किया। उन्होंने बताया कि वह स्वयं झबोला गए और घायल बैल का निरीक्षण किया तथा पशु शल्य विशेषज्ञ डाॅ. दीप शिखा तथा सहायक निदेशक पशुपालन डाॅ. जीवन लाल ने बैल का झबोला गो-सदन में चैकअप तथा इलाज किया। उन्होंने बताया कि अब घायल बैल को जिला बिलासपुर के एनिमल ट्राॅमा केयर सैंटर में स्थानंातरित कर दिया गया है जहां बैल का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि प्रभावी वेटनरी, पाॅलीक्निक बिलासपुर के अनुसार बैल के मुंह में विस्फोटक फटने से काफी गहरे जख्म हुए है जिससे बैल के मुंह की हड्डी टूट गई है और स्थिति गंभीर है, लेकिन पशु विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा स्थिति को स्थिर करने की कोशिश की जा रही है और धीरे-धीरे उसमें सुधार हो ।