बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
पंचायत आरक्षण की भ्रामक सूचनाएं फैलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई

हमीरपुर। उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने कहा है कि जिला हमीरपुर की पंचायतीराज संस्थाओं का आरक्षण रोस्टर अभी जारी नहीं किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के आरक्षण रोस्टर के बारे में अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से झूठी या भ्रामक सूचनाएं और अफवाहें फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं का आरक्षण रोस्टर तैयार होने के बाद ही इसे आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा और इस संबंध में आम लोगों को विभिन्न माध्यमों से अवगत करवाया जाएगा।