बांगरन पुल पर एक समय में केवल 10 टन भार क्षमता के वाहन गुजरेंगे : एसडीएम
नाहन। पांवटा उपमण्डल के अंतर्गत बांगरन पुल जिसे वाहनों की आवाजाही के लिए गत सोमवार से खोला गया है, पर एक समय में केवल 10 टन भार क्षमता तक के ही वाहन गुजर सकेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम गुंजीत चीमा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के तकनीकी विंग द्वारा पुल की क्षमता 10 टन आंकी गई है। गौरतलब है कि बांगरन पुल की मुरम्मत का कार्य हाल ही में संपन्न हुआ है और इस कार्य पर सवा एक करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। इससे पूर्व लोगों की सुविधा के वाहनों की आवाजाही के लिये लोक निर्माण विभाग द्वारा वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई थी जिसके चलते पुल का पुनः निर्माण करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आई और न ही आम जनमानस के लिये किसी प्रकार की आवागमन की असुविधा हुई।
चीमा ने कहा कि पुल पर इसके भार क्षमता का साइन बोर्ड स्थापित कर दिया गया है और संबंधित अधिकारियों को पुल पर 10 टन से अधिक भार क्षमता के वाहन एक समय में न गुजरे, इस बारे निर्देष दिये गए हैं। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की है कि पुल हालांकि अब सुरक्षित है लेकिन क्षमता से अधिक भार वाले वाहन इस पर से न गुजरे। उन्होंने कहा कि लोगों ने पुल की पुनः बहाली का स्वागत किया है और इसके लिये प्रदेश सरकार का आभार भी जताया है। उन्होंने कहा कि पुल की मुरम्मत को लेकर क्षेत्र के लोगों की यह वर्षों पर्यन्त मांग थी जिसे सरकार ने पूरा किया है।