शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में कोरोना से एक की मौत, 196 और संक्रमित

शिमला। कोरोना संक्रमण ने हिमाचल में शुक्रवार को एक और मरीज की जान ले ली। कुल्लू की 48 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश में कोरोना के 196 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 42 केस शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 36, कुल्लू में 34, हमीरपुर में 21, सिरमौर में 17, कांगड़ा में 14, सोलन में 11, चंबा में सात, ऊना में तीन और बिलासपुर में दो मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 20040 तक पहुंच गई है। हालांकि 196 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।