विविध
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं, इतने दिन साफ रहेगा मौसम

शिमला। हिमाचल में 11 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान बारिश और बर्फबारी होने के आसार बहुत कम हैं। बीते डेढ़ माह से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से मौसम शुष्क बन गया है। शुक्रवार को भी राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ है। न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है।