अपराध/हादसे

बिलासपुर पुलिस ने ढाबे से पकड़ी चरस और चिट्टा

खबर को सुनें

बिलासपुर। उप पुलिस अधीक्षक एवं मीडिया प्रभारी जिला बिलासपुर राज कुमान ने बताया कि 9 मार्च को सायं 05.25 बजे के करीब स030नि0 हरवस अन्वेषणाधिकारी थाना स्वारघाट, पुलिस टीम के साथ गश्त हुए मुकाम थैली मन्दिर सड़क एनएच205 पहुंचे। उन्हें खफिया सूत्रों से सूचना मिली कि काला नामक व्यक्ति घेली में दुकान/ढाबा में चरस धन्धा करता है। पुलिस की टीम छापेमारी करने के लिए ढाबे पर पहुंची तो शेर सिंह मौजूद मिला। रेड के दौरान इसके दुकान/ढाबा से कुल 8.42 ग्राम चरस व 0.51 ग्राम चिट्टा (हेरोईन) बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना स्वारघाट में एनडीएंडपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी तफ्तीश अम्ल में लाई जा रही है।


स्कूटी सवार से मिला चिट्टा
उप पुलिस अधीक्षक एवं मीडिया प्रभारी जिला बिलासपुर राज कुमान ने बताया कि 9 मार्च रात के 08.45 बजे के करीब स.उ.नि. चन्द्रशेखर अन्वेषणाधिकारी थाना बरमाणा पुलिस टीम के साथ बैरी से सलनू की तरफ जाते हुए मुकाम बैरी रजादियां के पास पहुंचे, तो उन्होंने सलनू की से रही स्कूटी की चेकिंग के लिए रोका। पूछताछ दौरान स्कूटी चालक अपना नाम सुभाष चन्दल निवासी सदर जिला बिलासपुर, जिससे गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया। उक्त व्यक्ति ने स्कूटी की सोट खोलकर जैसे कागज निकाले, उसी समय कागजों के साथ लिफाफा बाहर गिरा, जिसके गिरने पर स्कूटी चालक घबरा गया। जिसे शक के आधार पर चैक किया गया, तो उसमें 03.95 चिट्टा ब्रामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार करके, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जो अन्वेषणाधीन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button