हिमाचल में कोरोना को लेकर आज से नई पाबंदियां

शिमला। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी किए गए नियम मंगलवार से लागू होंगे। समारोह की भीड़ से लेकर कर्मचारियों के फाइव-डे वीक सहित सभी नियम पहली दिसंबर से सख्ती से लागू होंगे। चार जिलों में नाइट कर्फ्यू 15 दिसंबर तथा दूसरे फैसले 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। इसके बाद सरकार समीक्षा करेगी।
मंगलवार से लागू होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक वीडियो जारी करते हुए जनता से पूरे सहयोग की अपील की है। सीएम ने कहा है कि राज्य में शादी जैसे सामाजिक समारोहों से यहां कोरोना का ग्राफ बढ़ा है। मामले बढ़ने में 80 फीसदी कारण शादी समारोह हैं, जिसका अध्ययन यहां किया गया है। अब 50 से ज्यादा लोग शादी में शामिल नहीं होंगे। प्रदेश सरकार के सभी कार्यक्रम स्थगित किए हैं। जो होंगे, उन्हें वर्चुअली किया जाएगा। सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले लोगों पर एक हजार रुपए जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है।
कोरोना से दस और मौतें, 515 संक्रमित
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से सोमवार को दस और मरीजों की मौत हो गई । इनमें से चार मौतें नेरचौक मेडिकल कालेज में हुई हैं, जिनमें बिलासपुर का एक, कुल्लू के दो तथा मंडी का एक संक्रमित शामिल था। कांगड़ा जिला में पालमपुर के बिंद्रावन के 61 वर्षीय, योल कैंट के 42 वर्षीय मरीज के साथ-साथ एक 55 वर्ष की महिला और 77 साल के बुजुर्ग की भी मौत हुई है। एक मौत किन्नौर में 50 वर्षीय बुजुर्ग और एक मौत ऊना में 88 वर्षीय बुजुर्ग की हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 515 नए मामले सामने आए। शिमला में 183, कांगड़ा में 98, सोलन में 63, मंडी में 41, बिलासपुर में 39, कुल्लू में 34, ऊना में 26, सिरमौर में 19 तथा चंबा में 12 नए मरीज मिले।