अफसरों-कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : गर्ग
बिलासपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस का प्रभाव प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ रहा है जोकि एक चिंता का विषय है इसकी रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने अनिवार्य है ताकि इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसमें अफसरों या कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही के लिए उस क्षेत्र का सैक्टर अधिकारी इसके लिए जिम्मेवार होगा।उन्होंने कहा कि सैक्टर अधिकारी लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लोगों के साथ मनोविज्ञानिक तरीके से और आवश्यक कदम उठाकर नियमों का कड़ाई से पालन करने, सही ढंग से मास्क पहनने, उचित सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित करें, यदि कोई व्यक्ति नियमों को मानने में आना-कानी करता है तो कड़े कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि हिम सुरक्षा अभियान के अंतर्गत प्रथम सप्ताह में जिला के लगभग 70 हजार लोगों का निरीक्षण किया गया है जिसमें पांच बीमारियों के लिए लोगों की जांच की जा रही है। सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया कि जिला में अब तक 31 हजार 815 कोविड-19 के सैंपल लिए जा चुके है जिसमें 2 हजार 223 पाॅजिटिव मामले है और 396 मामले एक्टिव है तथा 1808 लोग ठीक हो चुके है।