बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

जगत प्रकाश नडडा ने अपने पैतृक गांव में सुनीं जनसमस्याएं

खबर को सुनें

बिलासपुर।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज अपने पैतृक घर विजयपुर में व्यक्तिगत रूप मिलने आए लोगों के साथ मिले। उन्होंने गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और भारतीय जनता पार्टी लगातार हर राज्यो में जीत दर्ज कर रही है।उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में विकास की एक नई संस्कृति सबका साथ सबका विश्वास के साथ कार्य करते हुए निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वे सबको साथ लेकर चलते हुए लगातार पार्टी की मजबूती के लिए तथा समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति के विकास के लिए कार्य करें।उन्होंने कहा कि आज देश बदल रहा है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। जिन्होंने अनेक ठोस निर्णय लेकर देश को नई दिशा दी है और आज समाज का हर वर्ग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी।इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग, विधायक झंडुता जीत राम कटवाल, विधायक सदर सुभाष ठाकुर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जंवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल के अतिरिक्त अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button