कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

शक्तिपीठों से आरती दर्शन के सीधे प्रसारण के लिये एमएच वन चैनल के साथ समझौता पत्र पर हुए हस्ताक्षर

खबर को सुनें

धर्मशाला । जिला कांगड़ा के अधिग्रहित मन्दिरों के महत्व के प्रसार एवं घर बैठे श्रद्धालुओं को दर्शन उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है। इसी कड़ी में जिला के तीन महत्वपूर्ण शक्तिपीठों, श्री चामुण्डा,  बज्रेश्वरी देवी कांगड़ा एवं ज्वालामुखी मन्दिर की सुबह एवं शाम की आरतियों के सीधे प्रसारण हेतु निर्धारित निविदा प्रक्रिया अपनाने के उपरान्त एमएच-1 चैनल का चयन किया गया है।


आज जिला प्रशासन एवं एम.एच.-1 के मध्य इस सम्बंध में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौता पत्र हस्ताक्षर के उपरान्त एमएच-1 चैनल पर इन तीन मन्दिरों की आरतियों का सीधा प्रसारण शुरु हो जायेगा। आयुक्त (मन्दिर)-एवं-जिलाधीश कांगड़ा ने इस अवसर पर कहा की जिला प्रशासन के इस प्रयास से श्रद्धालुओं को तो निश्चित रुप से लाभ मिलेगा अपितु राज्य में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा व मन्दिरों की आय में भी वृद्धि होगी। कोरोना काल में जो लोग मन्दिरों में नहीं आ पा रहे हैं, उन्हे भी दर्शन की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु इस तरह की गतिविधियों को भविष्य में भी बढ़ावा देता रहेगा।


उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने इन शक्तिपीठों से आरती दर्शन के सीधे प्रसारण के बारे जानकारी देते हुए कहा कि ज्वालामुखी मंदिर की आरती प्रतिदिन शीतकाल में सायं 8.30 से 9 बजे जबकि ग्रीष्मकाल में 9.30 बजे से 10 बजे ब्रजेश्वरी मंदिर की आरती शीतकाल में प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक, ग्रीष्मकाल में प्रातः 5 बजे से 6 बजे तथा शीतकाल और ग्रीष्मकाल में रात्रि 7 से 8 बजे प्रसारित की जाएगी।


इसी प्रकार श्री चामुण्डा मन्दिर से आरती दर्शन का सीधा प्रसारण शीतकाल और ग्रीष्मकाल में प्रतिदिन प्रातः 8 से 8.30 बजे और शीतकाल में सायं 6.30 बजे से 7 बजे और ग्रीष्मकाल में सांय 8 बजे से 8.30 बजे तक होगा। इन आरतियों का प्रसारण एम.एच.1 चैनल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे ऐसे सभी श्रद्धालुओं के लिए लाइव आरती कारगर साबित होगी, जो श्रद्धालु माता मंदिर तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं। इसके साथ ही लाइव आरती के माध्यम से इन शक्तिपीठों के बारे में देश ही नहीं अपितु विदेशों में रहने वाले लोगों तक भी जानकारी पहुंचेगी। इस अवसर पर एमएच-1 चैनल की तरफ से सविता झिंगम, एडीएम रोहित राठौर, एस.डी.एम. धर्मशाला शिल्पी, एस.डी.एम. ज्वालामुखी मनोज कुमार, सहायक नियंत्रक (वित्त एवं लेखा) राजिन्द्र कुमार व अधीक्षक मन्दिर शाखा कुलदीप अवस्थी उपस्थित रहे।


banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button