शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending
मां ने उतारी CM बेटे की आरती:पैतृक गांव भंवड़ा पहुंचने पर सुक्खू का शानदार स्वागत
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार रात को अपने पैतृक गांव भवड़ां पहुंचे। मुख्यमंत्री बनने के बाद सुक्खू पहली बार अपने घर आए और उन्हें देखकर उनकी मां संसार देवी भावुक हो गईं। मां ने अपने सीएम बेटे की आरती उतारी और गले लगाकर उनकी पीठ थपथपाई।
मुख्यमंत्री ने भी मां के पैर छूकर और गले लगाकर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कमलेश कुमारी भी थीं। मां का आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्नी और माता के साथ कुलदेवता के दर्शन किए। गोगा मंदिर में मुख्यमंत्री विधिवत पूजा करके कुलदेवता का आशीर्वाद लिया।