देश-दुनिया
गडकरी यहां करेंगे करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

नई दिल्ली।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी उत्तर प्रदेश में कल 16 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य सहित राज्य मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी सम्मिलित होंगे।
जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी और जिनका उद्घाटन होगा उनके अंतर्गत लगभग 505 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग बनाया जाएगा, जिसमें 7500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उत्तर प्रदेश में इन सड़क परियोजनाओं के चलते बेहतर सड़क संपर्क का मार्ग प्रशस्त होगा, सहूलियत बढ़ेगी और राज्य में आर्थिक विकास को गति मिलेगी।