महेंद्र सिंह ने किए करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास
चंबा। जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के लिए 9 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 6 पेयजल और सिंचाई योजनाओं की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन के दौरान कहा कि पेयजल योजना कुडेरा से ककीरा पर 2 करोड़ 96 लाख, बहाव सिंचाई योजना खगल सिहुंता पर एक करोड़ 80 लाख, पेयजल योजना ऊपरली व निचली बड़िगी पर एक करोड़ 17 लाख, बहाव सिंचाई योजना अप्पर समोट पर 1 करोड़ 20 लाख, उठाऊ सिंचाई योजना नड्डल पर 1 करोड़ 59 लाख जबकि उठाऊ सिंचाई योजना सारना पर 1 करोड़ 3 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भटियात में बहने वाले नालों की चैनेलाइजेशन भी किया जाएगा ताकि किसानों की भूमि को भूमि कटाव से बचाया जा सके। उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि चैनेलाइजेशन के कार्य की डीपीआर को जल्द तैयार करें ताकि इस परियोजना के लिए भी आवश्यक धनराशि मुहैया की जा सके।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भटियात क्षेत्र में धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। ऐसे में किसानों को इन सिंचाई स्कीमों से आने वाले समय में बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है। जल शक्ति मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को उन स्कीमों की डीपीआर बनाने के भी निर्देश दिए जो वर्तमान में कार्यशील नहीं हैं और उन्हें दोबारा से चालू करने के लिए मरम्मत कार्य किया जाना है।