बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुर के सभी विस क्षेत्रों की मतदाता सूचियां 16 को प्रकाशित होंगी

खबर को सुनें

बिलासपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त (भाप्रसे) रोहित जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रथम जनवरी, 2021 के अर्हता तारीख मानते हुए 16 नवम्बर को प्रत्येक अभिहित स्थल (मतदान केन्द्र) पर प्रारूप में प्रकाशित कर दी जाएंगी। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रति मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त अभिहित अधिकारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों के पास आम जनता के लिए निःशुल्क निरीक्षण हेतू 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रथम जनवरी, 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले या इससे पूर्व ही इससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिक फार्म न0 6 भरकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि मृत्यु, विवाह या अन्य कारण से स्थान परित्याग कर चुके मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतू फार्म-7 पर आक्षेप किया जा सकता है। मतदाता सूची में किसी अशुद्ध प्रविष्टि को शुद्ध करवाने हेतू फार्म 8 पर दावा प्रस्तुत किया जा सकता है। किसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में स्थान परिवर्तन पर फार्म 8-क पर दावा प्रस्तुत किया जा सकता है।
उन्होंने प्रत्येक व्यस्क नागरिक से अपील की कि वे उपरोक्त अवधि से सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि कर लें। उन्होंने कहा कि पहले से ही दर्ज निर्वाचक अपनी प्रविष्टियों की जांच कर लें और यदि इसमें किसी भी प्रकार की शुद्धि अथवा अपमार्जन इत्यादि की आवश्यकता हो तो सम्बन्धित अभिहित अधिकारी/बूथ लेवल अधिकारी की सहायता से उसके पास उपलब्ध समुचित प्रारूप (फार्म न0 – 6, 6ए, 7, 8 और 8ए) भर लें ताकि मतदाता सूचियों को पूर्णतया त्रुटि रहित बनाया जा सके।
उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से भी अपील की है कि वे भी प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए अपना एक बूथ लेवल एजेण्ट नियुक्त कर लें ताकि उनके द्वारा मतदाता सूचि की जांच-पड़ताल करवाकर मतदाता सूची को पारदर्शी, विश्वसनीय एवं त्रुटि रहित बनाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button