कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

वोटर लिस्ट में जुड़वाएं नाम

खबर को सुनें

कुल्लू। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कुल्लू डा. अमित गुलेरिया ने जन साधारण को सूचित किया है कि 23-कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त  मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 दिसम्बर, 2020 तक किया जा रहा है। इन फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी ( नागरिक ) कुल्लू के कार्यालय के अतिरिक्त सम्बंधित तहसीलदार कार्यालय, बूथ लेवल अधिकारी के कार्यालय  तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त अवधि के दौरान नए मतदाता जिनका नाम वर्तमान मतदाता सूचि में दर्ज नहीं है तथा जिनकी आयु 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है, के नामों को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त अशुद्ध  नामों को शुद्ध किया जाएगा तथा विवाह, मृत्यु व स्थान त्याग के कारण अपात्र मतदाताओं के नामों को भी काटा जाएगा जिसके लिए प्रारूप 6,7,8 व 8क  जो समुचित हो, भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि आम लोगों की सुविधा हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 21, 22 नवम्बर, 2020 तथा 5 और 6 दिसम्बर, 2020 को प्रातः 11 बजे दावे व आक्षेप दाखिल करने हेतु विशेष अभियान एवं बूथ लेवल एजेंटों की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जो मतदाता किसी कारणवश अपना पहचान पत्र दूसरी बार बनाना चाहते हैं, वे भी अपना पहचान पत्र बनाने के लिए उपरोक्त अवधि के दौरान अपने मतदान केन्द्र के अभिहित अधिकारी तथा बूथ लेवल अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण वर्ष, 2021 को सफल बनाने के लिए सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गत दिन उनके कार्यालय में बैठक भी आयोजित की गई है जिसमें उन्हें उपरोक्त अभियान से सम्बंधित शैडयूल के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई है तथा  इस पुनर्निरीक्षण को सफल बनाने के लिए उन्हें बूथ लेवल एजेंटों के माध्यम से मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटि रहित  बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे इस अवसर का अवश्य लाभ उठाएं ताकि आगामी निर्वाचनों में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button