कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कुल्लू सुपर लीग के आज पहले मैच में ढालपुर वॉरियर्स ने भुंतर रॉयल्स को दी मात
कुल्लू।कुल्लू सुपर लीग का पहला मैच आज ढालपुर वॉरियर्स और भुंतर रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें भुंतर रॉयल्स ने 20 ओवर में 120 रन बनाए। और ढालपुर के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा। ढालपुर वॉरियर्स ने 19 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। बता दें कि भुंतर रॉयल्स के लिए दक्ष ने 59 रन बनाए। जबकि ढालपुर वारियर्स के ज्ञान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 विकेट लिए।और जीत को आसान बनाया।