कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
छोड़ी दे मेरे सजना शराबो रा नशा’ लोकगीत से नशे पर प्रहार
कुल्लू। नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग कुल्लू के नाट्य दल द्वारा आज कुल्लू के शांगरीबाग व ढालपुर में गीत, संगीत व नाटक के माध्यम से जनता को नशे की बुराइयों, इसके दुष्प्रभाव व इससे बचाव के बारे विस्तृत जानकारी दी।कलाकारों में मानचंद, खूब राम, गोपाल, रमेश, सुनील प्रिया आदि द्वारा समूहगीत, ‘इंसान हो इंसानियत का काम तुम करो’, नशा इक जहर है सेवन इसका ना करो, लोकगीत, ’‘छोड़ी दे मेरे सजना शराबो रा नशा’ साथ ही नुक्कड़ नाटक, नशे को छोड़ जिंदगी की ओर’ के द्वारा समाज में फैल रहे आधुनिक नशे जिनमें हीरोइन, चिट्टा, ब्राउन शुगर आदि के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।