कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कुल्लू सुपर लीग में आज खरल की टीम ने मणिकरण को 8 विकेट से हराया
कुल्लू। आज कुल्लू सुपर लीग का दूसरा मैच खरल बनाम मणिकरण के बीच खेला गया। जिसमें मणिकरण की टीम ने 147 रन बनाए। और खरल टीम के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा। इस मैच को खरल की टीम ने 8 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच वृंदेश डोगरा को चुना गया, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 52 रन की शानदार पारी खेली। खरल टीम कल ट्रक डाइनामाइट्स के खिलाफ खेलेेगी।