कोरोना से बचने के लिए नियमों का करें पालन
कुल्लू। उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है जो सभी के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकना है तो प्रत्येक व्यक्ति को नियमों का इमानदारी के साथ पालन करना होगा। उन्होंने चिंता जाहिर की कि लोग विशेषकर सार्वजनिक समारोहों में बेपरवाह हो रहे हैं जो कोरोना फैलने का मुख्य कारण है। डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि युवा साथी विवाह-शादियों, पार्टियों व अन्य समारोहों में बे-झिझक जा रहे हैं जहां पर कोविड नियमों का पालन करना संभव नहीं है। इनसे घर में बैठे बुजुर्ग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने सार्वजनिक समारोहों में जाने से परहेज करने की भी अपील की है। उपायुक्त ने कहा कि एक साथ भोजन करने व जलपान करने से संक्रमण फैलने का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। ऐसे अनेकों उदाहरण सामने भी आए हैं।उपायुक्त ने कहा हालांकि धाम बनाने वाले बोटि का 96 घण्टे पूर्व तक का कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है। इसकी सूचना मेजबान को संबंधित नायब तहसीलदार/नायब तहसीलदार को देनी होगी। उन्होंने लोगों से कहा कि सार्वजनिक भोज अथवा जलपान के दौरान एक से दो गज की दूरी को बनाकर रखें। अधिक भीड़-भाड़ किसी भी स्थल पर नुकसानदायी है। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना को हल्के में लेने के कारण मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना साधारण वायरस नहीं है, बल्कि जानलेवा है इस बात को जहन में रखना होगा। ट्रिप्पल लेयर का मास्क हर समय इस्तेमाल करें। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें और हाथों को बार-बार साबुन से कम से कम 20 सैकेण्ड तक धोएं। सेनेटाईजर का इस्तेमाल केवल घर से बाहर ही करें।