नौकरी/युवा
कंगना रणौत के घर फिर शादी का जश्न, देखिये तस्वीरें

शिमला। कंगना रणौत इन दिनों हिमाचल में हैं। उन्होंने शादी के जश्न में शामिल होने से पहले की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस बार कंगना की बुआ के बेटे की शादी है। हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने घर भाई की शादी की ढेर सारे तस्वीरें शेयर की थीं। कंगना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह फैमिली की शादी अटेंड करने को पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में कंगना अपने भांजे पृथ्वी के साथ नजर आ रही हैं। कंगना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ‘शादी पे शादी पे शादी….आज मेरी पम्मी बुआजी के बेटे विशु की शादी है, तो मासी और भांजा सुबह से रेडी हैं।