नौकरी/युवा
कंगना रणौत बोलीं, एक थी शेरनी…

शिमला। गीतकार जावेद अख्तर के में कंगना रणौत के खिलाफ अदालत में शिकायत दायर करने पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। अख्तर ने आरोप लगाया था कि कंगना ने उनके खिलाफ मानहानिकारक और निराधार टिप्णियां कीं। उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
इसको लेकर अब कंगना रणौत ने जावेद अख्तर को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शिवसेना के नेता संजय राउत का ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा, “एक थी शेरनी और एक भेड़ियों का झुंड।” कंगना रणौत के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया – https://twitter.com/KanganaTeam/status/1323665667929776128