कैंसर के आगे हारे कलम के सिपाही पत्रकार राम चौहान
कुल्लू। पत्रकार एवं कुल्लू प्रेस क्लब के सदस्य राम चौहान सांसारिक यात्रा को पूरी करते हुए प्रभु के चरणों में लीन हो गए हैं। राम चौहान एक उभरते हुए पत्रकार थे और युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत थे। लेकिन वे केंसर कीबीमारी के आगे अपनी जिंदगी की जंग हार गए हैं। 38 वर्षीय राम चौहान पिछले तीन महीनों से बीमार चल रहे थे और बुधवार सुवह उन्होंने अपने पैतृक गांव सरोआ में अंतिम सांस ली। उधर युवा पत्रकार के आकस्मिक निधन से पूरा पत्रकार जगत शौक की लहर में है। जिला प्रेस क्लब कुल्लू ने प्रेस क्लब में एक शोक सभा का आयोजन किया और दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस शोक सभा में दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम राम चौहान केपरिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमने एक यंग एवं उभरते हुए पत्रकार को खोया है जिनकी पूर्ति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राम चौहान एक जिंदादिल इंसान थे और इस छोटी सी उम्र में ऊंची उड़ान भरने की कुब्बत रखते थे लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। वहीं राम चौहान की मृत्यु पर शिक्षा मंत्रीगोविंद सिंह ठाकुर,पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, विधायक सुंदर ठाकुर,सुरेंद्र शौरी,पूर्व विधायक महेश्वर सिंह,भाजपा अध्यक्ष भीमसेन आदि ने भी गहरीसंवेदना प्रकट की है।