शास्त्री तथा भाषा अध्यापकों के भरे जाएंगे पद
बिलासपुर। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सुदर्शन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विकलांग श्रेणी से शास्त्री तथा भाषा अध्यापकों के चार पदों की अनुबंध के आधार पर अध्यापक पात्र परीक्षा एवं बैच बाइज आधार पर प्रारम्भिक विभाग में भरे जाएंगे जिसके लिए 6 नवम्बर को प्रातः 11 बजे उप निदेशक शिक्षा (प्रार0) बिलासपुर के कार्यालय में काउंसिलिंग होगी।
उन्होंने बताया कि शास्त्री पद के लिए सामान्य श्रेणी (श्रवण दोष) एक पद तथा एक पद सामान्य श्रेणी (आर्थो इंपेयर्ड) के वर्ग से तथा भाषा अध्यापक सामान्य श्रेणी (श्रवण दोष) एक पद तथा एक पद सामान्य श्रेणी (आर्थो इंपेयर्ड) से भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि भर्ती हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित, शास्त्री एवं भाषा अध्यापक के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों (प्रचलित) के अंतर्गत की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में विशेष रोजगार कार्यालय (विकलांग) के कार्यालय से योग्य अभ्यार्थिओं के जो नाम प्राप्त हुए है उन्हें पंजीकृत डाक द्वारा बुलावा पत्र भेजे जा चुके है। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी, निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हैं व उन्हें बुलावा पत्र नहीं मिला हो तो वह भी निर्धारित तिथि को काउंसिलिंग में भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि को उपस्थित न होने वाले अभ्यार्थियों को बाद में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही उनका कोई दावा और प्रतिवेदन स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रासाशनिक काराणों पदों की संख्या एवं श्रेणी में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के समय पात्र अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों की मूल एवं सत्यापित प्रतिया अपने साथ अवश्यक लाएं। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के तिथि को किसी अभ्यर्थी के दस्तावेज/प्रमाण पत्र पूरे नहीं होते है तो उसे दस्तावेजों को जमा करवाने के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।