एचआरटीसी 491 ड्राइवर रखेगी, प्रक्रिया पहली से

शिमला। एचआरटीसी के निदेशक मंडल और हिमाचल प्रदेश शहरी परिवहन और बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडल की बैठक में परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने अधिकारियों को हिदायत दी कि बैठक में पूरी तैयारियों के साथ पहुंचें। वहीं, बीओडी के निर्णयों को गंभीरता से लेने के लिए कहा है। बीओडी की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि निगम करूणामूलक आधार पर नौकरी प्रदान करने का कोटा पांच से बढ़ाकर दस प्रतिशत करने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के समक्ष रखेगा।
निदेशक मंडल की पिछली बैठक में इस संदर्भ में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। निगम शीघ्र ही चालकों के ड्राइविंग टेस्ट करवाएगा और चालकों के 491 पद भरे जाएंगे। पहली दिसंबर से ये पद भरने के लिए टेस्ट प्रक्रिया शुरू होगी। पेंशनधारकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से शीघ्र ही पेंशन प्रदान करने के प्रयास भी किए जाएंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगम की भूमि और संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों की जानकारी एकत्र की जाए।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगम के लिए बसों की खरीद प्रक्रिया में तीव्रता लाई जाए। परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग ई-परिवहन व्यवस्था के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। बद्दी में 16.50 करोड़ रुपए की लागत से सभी प्रकार के वाहनों की निरीक्षण के लिए स्वचालित निरीक्षण और परीक्षण केंद्र स्थापित किया जा रहा है। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में पीपीपी मोड पर 40 करोड़ रुपए की लागत से मोबाइल स्वचलित जांच केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। नादौन में 27.20 करोड़ रुपए से परिवहन नगर स्थापित किया जाएगा। बैठक में निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, प्रधान सचिव परिवहन केके पंत, निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, निदेशक अनुपम कश्यप सहित बोर्ड के गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे।