नौकरी : 300 पदों के लिए होगा साक्षात्कार
धर्मशाला। क्षेत्रीय रोज़गार अधिकारी धर्मशाला ने सूचित किया है कि कॉम्पिटेंट सिनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड, मोहाली द्वारा रोज़गार कार्यालय में महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिये ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के 300 पद अधिसूचित किए गये हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिये बारहवीं या इससे अधिक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 18 से 32 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10 से 12 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों व उनकी दो-दो प्रतिलिपियों तथा 2 पासपोर्ट फोटोग्राफ सहित 27 नवम्बर, 2020 को प्रातः 10ः00 बजे उप रोजगार कार्यालय देहरा में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस साक्षात्कार के लिये कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा। आवेदक अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 94597.64870 पर संपर्क कर सकते हैं।