देश-दुनियानौकरी/युवाशिक्षाहिमाचल

जेईई के परिणाम घोषित, चिराग ने किया टॉप

खबर को सुनें

नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2020 के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए। इसमें आईआईटी मुंबई जोन के चिराग फ्लोर ने पहला स्थान हासिल किया है। लड़कियों में आईआईटी रुड़की की कनिष्का मित्तल ने टॉप किया है। हालांकि कनिष्का की ऑल इंडिया रैंक में 17 स्थान है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली की ओर से जारी किए गए परिणाम के अनुसार चिराग ने 396 में से 392 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। कनिष्का ने 396 में से 315 अंक हासिल किए।

टॉप-10 रैंक होल्डर की सूची
1 चिराग फलोर
2 गेंगुला भुवन रेड्डी
3 वैभव राज
4 आर मुहेंदर राज
5 केशव अग्रवाल
6 हार्दिक राजपाल
7 वेदांग धीरेंद्र असगांवकर
8 स्वयम सशंक चौबे
9 हर्षवर्धन अग्रवाल
10 धवनित बेनीवाल
लड़कियों में जोनवाइज टॉपर्स के नाम
आईआईटी रुड़की – कनिष्का मित्तल – AIR- 17
आईआईटी दिल्ली – गुट्टा सिंधुजा- AIR- 18
आईआईटी बॉम्बे – नियति मनीष मेहता – AIR- 62
आईआईटी गुवाहाटी – आकृति पांडे – AIR- 952
आईआईटी कानपुर — श्रेया मोघे – AIR- 402
आईआईटी खड़गपुर – अनुष्का – AIR- 177
आईआईटी मद्रास– कोथपल्ली नमिता- AIR-44
शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अब से कुछ ही मिनट पहले जेईई एडवांस रिजल्ट 2020 घोषित किये जाने की आधिकारिक रूप से जानकारी दी। परिणामों को लेकर शिक्षा मंत्री ने वांछित रैंक पाने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी और साथ ही उन्होंने इन उम्मीदवारों से भविष्य में आत्म-निर्भर भारत अभियान के लिए काम करने की अपील की।
जेईई एडवांस 2020 काउंसलिंग: आज 2 बजे से करें रजिस्ट्रेशन
आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस 2020 के परिणामों की घोषणा के साथ-साथ कल, 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन के बारे में भी जानकारी दी। संस्थान द्वारा जारी अपडेट के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया के अंतर्गत ज्वाईंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जेएसएए) 2020 द्वारा एएटी के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 5 अक्टूबर 2020 को दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे।
जेईई मेन के लिए 9 लाख छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
जेईई मेंस परीक्षा के लिए इस साल करीब 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 6.35 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 के बीच किया गया था। शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जेईई जनवरी सत्र की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की तुलना में सितंबर सत्र की परीक्षा में छात्रों का ग्राफ 94.32 फीसदी से घटकर 74 फीसदी ही रह गया है। ऐसा कोरोना वायरस महामारी के कारण हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button