शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

शिमला जिले का जनमंच 8 को केलवी में, पर इन मुद्दों पर विचार नहीं

खबर को सुनें

शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार का महत्वकांक्षी जनमंच कार्यक्रम जिला शिमला के विधानसभा क्षेत्र ठियोग के विकास खण्ड ठियोग के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलवी में 8 नवम्बर, 2020 को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस जन मंच कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम पंचायत केलवी, धर्मपुर, कथोग, धार कंदरू, क्यारटु, संधु तथा भराना की आम जनता लाभान्वित होगी। इस मौके पर लोगों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति विशेष या सामुदायिक समस्या के समाधान या किसी शिकायत के निपटारे के लिए अपना आवेदन उपमण्डलाधिकारी नागरिक ठियोग व खण्ड विकास अधिकारी ठियोग के अतिरिक्त संबंधित पंचायत सचिवों के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ताकि समय रहते विभागी कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे, जिसमें बसीका नवीस, इंतकाल, राशन कार्ड का नवीनीकरण या नया बनाना, आय प्रमाण-पत्र, हिमाचली प्रमाण-पत्र, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण तथा विभिन्न पेंशन संबंधी कागजों का निपटारा इत्यादि शामिल है। जन मंच के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्थानांतरण, सरकारी नौकरी की मांग तथा न्यायलयों में लम्बित आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button