कुल्लू जिला का जनमंच इस दिन होगा, कोई शिकायत है तो हो जाइये तैयार
कुल्लू। कुल्लू जिला का जनमंच इस बार 8 नवम्बर को कुल्लू विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्जा में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने मंगलवार को जनमंच के आयोजन को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एस.के. पराशर सहित सभी विभागोें के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जनमंच में 10 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी।
जनमंच में जिन ग्राम पंचायतों के लोगों को अपनी समस्याएं प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है, उनमें ग्राम पंचायत चन्सारी, पुईद, सेवगी, न्यूली, तलोगी, बड़ा भूईन, भूईन, जिया, भरैण तथा मलाणा शामिल हैं।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम की विशेषता है कि संबंधित ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं को जनमंच की तिथि से 15 दिन पूर्व लेना आरंभ कर दिया जाता है। प्राप्त की गई शिकायतों को ई. समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाता है और इसके उपरांत इनपर कारवाई के लिए संबंधित विभाग को अग्रेषित किया जाता है। जनमंच का व्यापक प्रचार भी किया जाता है।
इस प्रकार दे सकते हैं शिकायत
उपायुक्त ने कहा कि लोगों की शिकायतों को संबंधित पंचायत सचिव अथवा सहायक द्वारा जनमंच की तिथि से 15 दिन पूर्व प्राप्त करके इन्हें अलग से रजिस्टर में इनका रिकार्ड रखा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव अथवा मांग, कर्मचारियों के तबादले, सरकारी नौकरी की मांग, नये कार्यों व परियोजनाओं की स्वीकृति जैसे मामलों को जनमंच में स्वीकार नहीं किया जाता है और न ही इनका इंदराज रजिस्टर में किया जाता है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव हर रोज की रिपोर्ट संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को भेजेगा और इनको ई.पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। खण्ड विकास अधिकारी को लिंक व पासवर्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। समूची प्रक्रिया का खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रचार व प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा।
कोविड-19 के बीच अलग स्वरूप होगा जनमंच का
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण का दौर जारी है और इस बार का जनमंच अनेक प्रकार की एहतियात व सावधानियां बरतने के लिए सभी को विवश करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य जनमंच हो या फिर प्री-जनमंच दोनों में ही सामाजिक दूरी और फेस कवर के प्रयोग पर विशेष ध्यान रहेगा। स्टाॅल भी कम लगेंगे और उचित दूरी पर स्थापित किए जाएंगे। लोग समूहों में एकत्र नहीं हो सकेंगे और जनमंच में केवल वही लोग आएंगे जिनकी शिकायतों पर सुनवाई होनी है। उन्होंने कहा कि पांडाल में बैठने की व्यवस्था सामाजिक दूरी के मानकों के अनुसार होगी और मुख्य स्टेज पर भी यही सब देखने को मिलेगा।
प्री-जनमंच बुधवार से होंगे शुरू
उपायुक्त ने कहा कि प्री-जनमंच इस कार्यक्रम का अह्म हिस्सा है जहां लोगों की शिकायतों को प्राप्त करके उनका समाधान निकालने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि 4 नवम्बर से प्री-जनमंच शुरू होंगे। इनमें पहले दिन चार नवम्बर को ग्राम पंचायत भरैण में प्रातः 11 बजे, पांच नवम्बर को जिया, भूईण, मलाणा तथा बड़ा भूईन ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत घर जिया में, छः नवम्बर को पुईद, चंसारी व सेवगी ग्राम पंचायतों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्जा में जबकि सात नवम्बर को प्रातः 11 बजे न्यूली पटवारघर में तथा दोपहर दो बजे पंचायत घर तलोगी में जनमंच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी