बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Trending

5 करोड़ 70 लाख रुपए से बनने वाली घुमारवीं-मरहोल-सिल्ह सड़क का भूमि पूजन कर शुभारम्भ

खबर को सुनें

बिलासपुर।  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज सोई में घुमारवीं-मरहोल-सिल्ह सड़क का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान सोई बूथ में चलें बूथ की ओर बढ़ें जीत की ओर अभियान का आगाज किया। अभियान के तहत लोगों को संबोधित किया तथा उन्हें भाजपा की नीतियों की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि घुमारवीं-टिक्कर-सिल्ह वाया  मरहोल सोई रोपड़ी सड़क के निर्माण पर लगभग 5 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे तथा इसे विधायक प्राथमिकता में डालकर नाबार्ड के सहयोग से निर्मित किया जाएगा । उन्होंने इस सड़क के निर्माण के लिए लोगों से सहयोग की अपील की तथा कहा कि जिन लोगों ने अभी सड़क के लिए गिफ्ट डीड नहीं दी है वह शीघ्र ही विभाग के नाम से गिफ्ट डीड करवा दें ताकि सड़क का निर्माण शीघ्र किया जा सके।

सड़क के निर्माण से माहौल टिक्कर के साथ-साथ इलाके के अन्य लोगों को भी सड़क सुविधा प्राप्त होगी

उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। घुमारवीं क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं तथा इस सड़क के निर्माण से माहौल टिक्कर के साथ-साथ इलाके के अन्य लोगों को भी सड़क सुविधा प्राप्त होगी । उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण का कार्य आज से ही आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से नैण मेहरन से होते हुए हरलोग तथा त्रिफलघाट व सुंदर नगर तक लोगों को पहुंचने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि घुमारवीं क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है घुमारवीं अस्पताल को 50 बिस्तरों से बढ़ाकर 100 बिस्तरों का कर दिया गया है तथा डॉक्टरों के 5 पदों को भी बढ़ाकर 10 कर दिया गया है। घुमारवीं अस्पताल में नए भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार के विशेष वार्ड बनाए जा रहे हैं और जल्दी ही इसे भी लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि घुमारवीं में एक ही छत के नीचे सभी कार्यालयों खोलने के लिए मिनी सचिवालय का कार्य 26 करोड रुपए की राशि व्यय कर जल्दी ही आरंभ किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पुराने पुल से बाईपास रोड का निर्माण पहले ही कर दिया गया है जिसे शीघ्र ही पक्का भी कर दिया जाएगा।

सोई में मंदिर के पास शेड के निर्माण के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन से प्रदेश सरकार ने गत 4 वर्षों में 8.50 लाख नल लगाए गए हैं घुमारवीं क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या को हमेशा के लिए दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसके लिए डहर के पास सतलुज से पानी उठाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत मेहरन की धार मे 8 लाख लीटर तथा लदरौर में 4 लाख लीटर क्षमता के भंडारण टैंक बनाए जा रहे हैं जिस के पानी को सिर खंड के पानी की विभिन्न स्कीमों से जोड़कर क्षेत्र में पानी की कमी को हमेशा के लिए दूर कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल को न देने का फैसला लिया है तथा 125 मिनट तक की खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली का बिल भी माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि गरीब व ग्रामीण महिलाओं का दर्द समझते हुए प्रदेश सरकार ने सभी घरों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए हैं तथा अभी तक तीन लाख 40 1000 से अधिक गैस कनेक्शन हर घर में पहुंचाए जा चुके हैं और हर परिवार को 3 निशुल्क सिलेंडर रिफिल किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि गरीबों को स्वाभिमान के साथ इलाज करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने हिम केयर योजना आरंभ की है जिसके तहत परिवार के 5 लोगों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है।उन्होंने सोई में मंदिर के पास शेड के निर्माण के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने लंझता मे  3 करोड़ 79  लाख  रुपये से निर्मित की जाने वाली लेठवीं-लंझता सड़क अपग्रेड कार्य का भी भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर मंडल महामंत्री राजेश शर्मा अध्यक्ष जिला फेडरेशन महेंद्र पाल रतवान उप प्रधान ग्राम पंचायत घुमारवीं किशोरीलाल लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता दीपक कपिल बीडीसी सदस्य और निशा शर्मा उप प्रधान ग्राम पंचायत कोठी ओम प्रकाश उप प्रधान ग्राम पंचायत लोहारवी प्रदीप रतवान मनोनीत पार्षद मिल्खी राम मंडल कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा उप प्रधान ग्राम पंचायत घुमारवीं किशोरी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button