कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

कुल्लू की करोड़ों की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास

खबर को सुनें

गोविंद ठाकुर ने कुल्लू के लिए करोड़ों की परियोजनाओं के लिए किया   मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त
कुल्लू, 30 नवम्बर-  शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आज कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों की विकास परियोजनाओं के वर्चुअल उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कुल्लू जिला के विकास को लेकर काफी संवेदनशील हैं और इस साल जिला का अनेक बार दौरा कर चुके हैं। जब-जब भी वह जिला के दौरे पर आते हैं करोड़ों की विकास परियोजनाएं यहां के लिए देते हैं।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान केवल कुछ महीनों के लिए ही जिला में निर्माण कार्यों व विकास के कार्यों में ठहराव आया। मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए विकास की रफ्तार को पूर्व की भांति जारी रखने के लिए प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए वर्चुअल माध्यम से परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करने आरंभ किए। जिला में उन्होंने सबसे पहले बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए 73 करोड़ की परियोजनाओं के वर्चुअल शिलान्यास व उद्घाटन किये। इसके उपरांत उन्होंने स्वयं जिला का दौरा करके शमशी में कुल्लू के लिए 13 करोड़ तथा मनाली में 64 करोड़ की विकास परियोजनाओं को क्षेत्र की जनता को समर्पित किया और कई परियोजनाओं के शिलान्यास किये।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुल्लू सर्कल में लोक निर्माण विभाग की लगभग 46 करोड़ की सड़क परियोजनाओं पर कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं और विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी परियोजनाओं को जून माह के अंत तक पूरा किया जाए। इसके अलावा, जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों की पेयजल योजनाओं के निर्माण का कार्य जारी है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू लोक निर्माण सर्कल के तहत 46 करोड़ की परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं जो जून माह तक पूरे कर लिए जाएंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी।
इन परियोजनाओं में 7.60 करोड़ की लागत से खड़ीहार से लिंगर बान्सु सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो जून 2021 तक पूरा होगा। बदाह पाहनाला से शिलिहार सडक का निर्माण युद्ध स्तर पर जून 2021 मेें होगा पूरा। 1129.36 लाख की लागत आएगी। बुआई गांव के लिए पीज से सम्पर्क सड़क का का निर्माण  661.45 लाख की लागत से किया जा रहा है। 208 लाख की कल्याणी लापस से बलागड़ा सडक का निर्माण जोरों पर है। पाचली से सिलिंग पधर सम्पर्क सड़क के निर्माण पर 357.64 लाख लागत आएगी। मार्च 2021 तक होगा पूरा।
इसी प्रकार, शैटजोल संगतेहड़ से लाशनी तक सडक निर्माण पर 268 लाख की लागत आएगी और मार्च 2021 तक होगा पूरा। करोण नाला पर 21 मीटर स्पैन टी बीम पुल 268 लाख की लागत से मार्च 2021 तक पूरा किया जाएगा। राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू के प्रशासनिक खण्ड का निर्माण कार्य जारी है।  938.65 लाख की लागत से बनने वाले इस खण्ड का निर्माण जून 2021 तक पूरा किया जाएगा।
गोविंद ठाकुर के साथ देवसदन में इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र शौरी, अध्यक्ष हिमबुनकर श्वि सरण, पार्षद नगर परिषद तरूण विमल, जिला महामंत्री अखिलेष कपूर, उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button