बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Trending

जरूरी खबरः दो महीने बंद रहेगी हमीरपुर की ये सड़क; इस सडक़ से करें आवाजाही

खबर को सुनें

दो महीने बंद रहेगी मानपुल-मझियार-तूतड़ू-बंगाणा सडक़
हमीरपुर। सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते मानपुल-मझियार-सेरा-तूतड़ू-बंगाणा सडक़ पर वाहनों की आवाजाही दो महीने के लिए बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि

सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए मानपुल-मझियार-सेरा-तूतड़ू-बंगाणा सडक़ पर यातायात 7 मार्च से 6 मई तक बंद किया जा रहा है। इस दौरान वाहन चालक नादौन-बंगाणा सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।



होली उत्सव लाइट एंड साउंड सिस्टम की निविदाएं 5 मार्च तक
हमीरपुर 03 मार्च। सुजानपुर में 15 से 18 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 में लाइट एंड साउंड सिस्टम के लिए अब 5 मार्च तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।


एडीएम जितेंद्र सांजटा ने बताया कि पहले लाइट एंड साउंड व्यवस्था के लिए 28 फरवरी तक निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। तकनीकी कारणों से अब निविदाएं जमा करवाने की अवधि बढ़ाकर 5 मार्च कर दी गई है। ये निविदाएं 5 मार्च को दोपहर एक बजे तक पहुंच जानी चाहिए। इसी दिन दोपहर बाद ढाई बजे ये निविदाएं संबंधित उप समिति के समक्ष खोली जाएंगी। पहले निविदाएं जमा करवा चुकी फर्मों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।



लंबलू क्षेत्र में एक हफ्ता प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्ति
हमीरपुर 03 मार्च। विद्युत उपमंडल लंबलू में नई लाइनों के कार्य के चलते गांव लंबलू, ठनकरी, खनेऊ, झटवाड़, गसोता, बालू, भरठयाण, बरालू, भ्यूट, बडोल, पडोला, चमनेड, झमरेडा, ब्ल्यूट, सरली, बरोहा, तरोपका, छयोड़ी, बोहनी, मुलाना, गुदवीं, लगवान, थाना, बफड़ीं, हरनेड और आस-पास के गांवों में 4 मार्च से 11 मार्च तक प्रतिदिन सुबह साढे नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से बाधित रह सकती है। सहायक अभियंता ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button