अपराध/हादसे
घुमारवीं में यहां वाहन से पकड़ी गई अवैध शराब

घुमारवीं। पुलिस थाना घुमारवीं में एएसआई जगदीश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसआई जगदीश ने अपनी तहरीर में बताया कि वह गत दिवस अपनी पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान नसवाल में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक वाहन से 55 बोतलें देसी शराब की बरामद की गईँ। पुलिस ने दधोल निवासी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है