कर्मचारी

ईपीएफ खाते से जुड़ी कोई भी समस्या है तो यहां दर्ज कराएं शिकायत

खबर को सुनें

शिमला। ईपीएफ निकासी, केवाईसी ट्रांसफर आदि से जुड़ी कोई समस्या होने पर इसकी शिकायत ईपीएफओ तक की जा सकती है। इपीएफओ ने इसके लिए अलग से ‘ईपीएफ आई शिकायत प्रबंधन प्रणाली’ वेबसाइट बनाई है। वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति ईपीएफओ सदस्य इपीएफ अकउंट से जुड़ी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। जानिए ईपीएफ अकाउंट से जुड़ी शिकायत कैसे दर्ज करें।
1. www.epfigms.gov.in वेबसाइट पर जाएं और शिकायत दर्ज करने के लिए ‘Register Grievance’ पर क्लिक करें।
2. आपको एक नया पेज खुला दिखाई देगा। आपको पीएफ मेंबर, ईपीएफ पेंशनर, एंप्लॉयर आदि में से वह स्टेटस चुनना होगा, जिसमें शिकायत दर्ज करानी है।
3. पीएफ अकाउंट से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने के लिए स्टेटस के तौर पर ‘पीएफ मेंबर’ चुनना होगा। अपना यूएएन और सिक्योरिटी कोड डालें।
4. जानकारी डालने के बाद आपको ‘गेट डिटेल्स’ पर क्लिक करना होगा। अब आपके यूएएन से लिंक्ड आपकी व्यक्तिगत जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
5. अब ‘Get OTP’ पर क्लिक करें। आपने जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दी है OTP उसी पर आएगा।
6. ओटीपी डालकर सबमिट पर क्लिक करें। ओटीपी के वेरिफिकेशन के बाद आपको पर्सनल डिटेल्ड डालने के लिए कहा जाएगा।
7. आपको उस पीएफ नंबर पर क्लिक करना होगा, जिसके संबंध में शिकायत दर्ज करवानी है।
8. अब एक पॉप-अप आएगा। यहां आपको वह विकल्प चुनना होगा जिससे आपकी शिकायत संबंधित है- PF कार्यालय, नियोक्ता, कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (EDLI) योजना या पूर्व-पेंशन।
9. डिटेल और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
10. आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी। इसके बाद शिकायत का रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल-आईडी पर आ जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button