सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
सिरमौर के रोनहाट में मकान में आग
रोनहाट। सिरमौर जिला के उपमुख्यालय शिलाई के अधीन उप तहसील रोनहाट के अंतर्गत पंचायत जरवा जुनेली के गांव केलवी में एक मकान जलकर राख हो गया। आग कब और कैसी लगी, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। इस दौरान घर के अंदर रखी रोजमर्रा की सभी वस्तुएं जैसे टीवी कपड़े व अनाज सहित अन्य सामग्री जल कर पूरी तरह से नष्ट हो गई। उधर, इस संबंध में उपतहसील रोनहाट के नायब तहसीलदार जय राम शर्मा ने मकान के जलने की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पनोग सर्किल के पटवारी को भेज दिया है।