अपराध/हादसेउत्तराखंडऊधमसिंह नगर, चंपावत, श्रीनगरदेहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, टिहरीपिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयागहरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी

मकान हुआ जमींदोज, लेंटर से दब कर पति पत्नी की मौत हुई, किशोरी घायल

काशीपुर। कुंडा क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला में अचानक एक पक्का मकान ढह गया। मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। घायल को पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे निज़ी अस्पताल में ले जाया गया है।


रविवार मध्यरात्रि पक्का मकान भरभरा कर ढह गया। मकान के मलबे में दबकर पति- पत्नी व नवासी कुमारी मन्तशा दब गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही तहसीलदार, एसओ मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।




थाना कुन्डा के गांव मिस्सरवाला में नसीर अहमद उम्र लगभग 65 वर्ष उनकी पत्नी मोहम्मदी उम्र लगभग 62 वर्ष नवासी मन्तशा उम्र लगभग 16 वर्ष मकान में सो रहे थे। रविवार सुबह लगभग तीन बजे तेज आवाज के साथ अचानक मकान ढह गया। मकान गिरने से मकान के अंदर सो रहे परिजन मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने मलबे से लोगों को निकाला लोगों ने पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना देने के साथ ही आनन-फानन मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। जहाँ पति पत्नी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button