नौकरी/युवा

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

खबर को सुनें

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में 2254 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जेई समेत विभिन्न पदों आवेदन  अंतिम तिथि बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 2254 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर समेत विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। एचपीएसएससी की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट नोटिफिकेशन अनुसार, वेबसाइट पर अभ्यर्थियों द्वारा तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इसलिए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14-11-2020 तक बढ़ाने का फैसला किया है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अब 14 नवंबर 2020 को रात 11:59 तक एचपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ाने की सूचना आयोग ने 31 अक्टूबर 2020 को जारी की। इससे पहले एचपीएसएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2020 थी जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2020 कर दिया गया था। लेकिन उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए एक बार और आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती को लेकर जारी किए गए पहले नोटिफिकेशन में 1658 रिक्तियों को विज्ञापित किया था लेकिन बाद में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट 596 पद और बढ़ा दिए गए। इस प्रकार कुल रिक्तियों की संख्या 2254 हो चुकी है। खास बात यह भी 2254 रिक्तियों में सबसे ज्यादा रिक्तियां जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर हैं। 1729 पद सिर्फ जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए हैं।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 26-09-2020

आवेदन की अंतिम तिथि : 14-11-2020

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग/ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को Rs. 360/- आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 120 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं हिमाचल प्रदेश की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button