सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
हिमाचल: राजगढ़ के नेई-नेटी में जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त, चालक जख्मी
राजगढ़। सिरमौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राजगढ़ उपमंडल के तहत नेई -नेटी के पास एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार आज करीब 3.15 बजे एक जेसीबी मशीन न0 HP20B-6035. नेई -नेटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल हुआ। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा निजी गाड़ी में जिला अस्पताल ईलाज हेतू सोलन ले जाया गया। चालक का नाम पता अभी मालूम नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है।