हिमाचल
हिमाचल में कोरोना से 11 की मौत, 553 नए मरीज

शिमला। हिमाचल में रविवार को 11 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। रविवार को 553 नए मामले आए। मंडी में 108, शिमला में 92, सोलन में 90, कांगड़ा में 63, कुल्लू में 48, बिलासपुर और चंबा में 38-38, हमीरपुर में 30, ऊना में 27, सिरमौर में 10, लाहुल-स्पीति में पांच और किन्नौर में चार मरीज शामिल हैं। मौतों की बात करें तो कांगड़ा और शिमला में चार-चार, मंडी जिला में दो और हमीरपुर में एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक 44958 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें 8269 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 35923 मरीजों ने अब तक कोरोना महामारी को मात दी है।