राजनीति
हिमाचल कांग्रेस फिलहाल सभी बैठकें वर्चुअल तौर पर ही करेगी

शिमला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर 7 दिसम्बर सोमवार को जिला सिरमौर व 9 दिसम्बर वुधवार को जिला सोलन कांग्रेस कमेटियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वर्चुअल बैठके करेंगे।
कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में होने वाली इन बैठकों में जिलों के नव नियुक्त जिला प्रभारी,विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी व सम्बंधित जिले के ब्लॉक अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष को इस वर्चुअल बैठक में आवश्यक शामिल होने को कहा गया है। किमटा ने बताया है कि प्रदेश में बढ़ते कोविड के मामलों के दृष्टिगत कांग्रेस आगामी अपनी सभी बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा वर्चुअल तौर पर ही करेगी। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने अपने सभी पदाधिकारियों से अपने अपने जिलों की सभी वर्चुअल बैठकों में आवश्यक तौर पर उपस्थित रहने को कहा है जिससे उनके जिलों में हो रहें कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशों की पूरी समीक्षा हो सके।
कीर्ति नेगी और वंदना कुमारी को जिम्मेदारी
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने कांगड़ा जिला से ताल्लुक रखने वाली श्रीमती कीर्ति नेगी को प्रदेश सोशल मीडिया का सह संयोजक व वंदना कुमारी को जिला कांग्रेस कमेटी कांगड़ा का सोशल मीडिया में सह संयोजक नियुक्ति किया है।
निधन पर शोक जताया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी सत्य मित्र बक्शी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने परम् पिता परमेश्वर से दिवगंत आत्मा की शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। राठौर ने कहा है की देश को आजाद करवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को यह देश कभी नही भुला सकता।
ये भी पढ़िये –