शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

सेवा सप्ताह का दूसरा दिन बढ़ती उम्र का उल्लास के रूप में मनाया गया

खबर को सुनें

मंडी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मण्डी के ऐतिहासिक सेरी मंच से 17 सितम्बरए 2021 से आरम्भ हुए श्सेवा सप्ताह अभियानश् का दूसरा दिन आज श्बढ़ती उम्र का उल्लासश् के रूप मे मनाया गया। इसके अन्तर्गत तहसील कल्याण अधिकारियों व प्रषासन के अन्य अधिकारियांे ने स्वंय सेवियांे व स्वंय सेवी संस्थाआंे के समन्वय से वृद्वाश्रम भंगरोटूए वृद्वाश्रम देहरीए ;सुन्दरनगरद्धए डे केयर सेन्टरए सुन्दरनगरए हेल्पेज इण्डिया व वरिष्ठ नागरिक परिषदए मण्डीए मिनी सचिवालयए जोगिन्द्रनगरए सामुदायिक भवनए पधरए अम्बेडकर भवनए भाम्बलाए गा्रम पंचायतए तुंगधार ;थुनागद्ध गा्रम पंचायतए बालीचौकीए ग्राम पंचायतए कुफरीधार ;करसोगद्ध गा्रम पंचायतए बनाल ;धर्मपूरद्ध गा्रम पंचायतए मण्डल ;बल्हद्ध व गा्रम पंचायतए चैलचौक में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकांे ने संगीतए नृत्यए वाद्य यन्त्रए कविता व शायरी इत्यादि मंनोरजक गतिविधियों में भाग लिया तथा उनके जीवन की कहानियों को भी साझा किया। इन कार्यक्रमों में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों व आम जन.मानस ने वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज के लिए दिए गए योगदान का आभार व्यक्त किया।इसके अतिरिक्त जिला कल्याण अधिकारी आर0सी0बन्सल ने बताया कि श्सेवा सप्ताह अभियानश् के आगामी दिनों में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान व उनके अनुभवों को साझा करने के लिए19 सितम्बर को श्सेवा संकल्प दिवसश् पर वृद्वाश्रमों का दौरा किया जायेगाए 20 सितम्बर को श्आषीर्वाद दिवसश् के दिन बच्चों द्वारा वृद्वजनों के साथ सेल्फी लेकर सोषल मीडिया पर शेयर की जायेगीए 21 सितम्बर को श्वरिष्ठ सम्मान दिवसश् के उपलक्ष्य पर वरिष्ठ नागरिको सम्मानित किया जायेगाए 22 सितम्बर को श्संवाद दिवसश् पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद स्थापित किया जायेगा तथा 23 सितम्बर को श्प्रज्ञात दिवसश् पर वरिष्ठ नागरिकों की सफलता कि कहानियों का संग्रहण व प्रचार.प्रसार किया जायेगा।banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button