शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

कोरोना के चलते इस जिले में शुरू हुई हेल्पलाइन सेवा

खबर को सुनें

मंडी। एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने जिला में लागू नाइट कर्फ्यू के दौरान सदर उपमंडल के लोगों की सहुलियत के लिए हैल्पलाईन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर लोग अपने घरों में आयोजित विवाह शादियों व अन्य धार्मिक संस्कारों इत्यादि के आयोजनों की पूर्व सूचना प्रशासन को दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें एडीएम कार्यालय में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते यह सुविधा सबके लिए उपयोगी है।बता दें, कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों के अनुरूप लोगों को अपने घरों में विवाह शादियों व अन्य धार्मिक संस्कारों इत्यादि के आयोजनों को लेकर प्रशासन को पूर्व सूचना देना आवश्यक है।उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कार्यालय आने के बजाय यह सूचना व्हाट्सएप नम्बर 09418163337 या मोबाइल नंबर 8894226207 पर दें। एसडीएम कार्यालय के ईमेल पते sdmmansdr@gmail.com पर भी इस बारे इत्तला दी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button