राजनीति

कोरोनाकाल में राजनीति नहीं, एक-दूसरे की मदद की जरूरत

खबर को सुनें

शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय जनता को संयम एवं धैर्य रखना है। उन्होंने कहा कि यह महामारी एक विकराल रूप ले चुकी है जिसके विरुद्ध एक जंग लड़ने की आवश्यकता है और यह जंग जनता और सरकार मिलकर लड़ रही है।



उन्होंने कहा की केंद्र और प्रदेश की सरकार जनता की सुरक्षा के लिए लगातार नियमित बैठके कर समय-समय पर नियम बना रही है जिनका पालन करना हमारा कर्तव्य है, इस संकट की घड़ी में हम सबको एक होकर कोविड 19 का मुकाबला करना है।
उन्होंने कहा कि यह वायरस जाति ,पंथ या समुदाय को नहीं देखता ना ही किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को देखता है, पर इससे लड़ना अति आवश्यक है। इस संकट की घड़ी में किसी भी राजनीतिक दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए पर इस वायरस के विरुद्ध जंग लड़नी चाहिए, एक सकारात्मक वातावरण उत्पन्न कर इस वायरस को हराया जा सकता है।



जिन लोगों का मनोबल इस वारस की वजह से टूटा है उस मनोबल को बढ़ाना हमारा काम है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोविड 19 से लड़ने के लिए सब सुविधाएं भरपूर रूप से उपलब्ध है ,चाहे वो हस्पताल में डॉक्टर हो, बेड हो, दावा या ऑक्सीजन हो। हिमाचल में मेडिकल स्टाफ 24 घंटे काम कर जन सेवा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इस घड़ी में हम सबको एहतियात रखना है। दो गज की दूरी, मास्क है ज़रुई को देव वाक्य बना कर कार्य करना है । जन सेवा के साथ साथ हम अपने आपको भी सुरक्षित रख कार्य करना है।
आज कोरोना योद्धा अपनी जान को खतरे में रख जन सेवा कर रहे है और कुछ लोग इस महामारी के समय भी राजनीति के अवसर ढूंढ रहे है। राजनीति को पीछे छोड़ हम सबको आत्मचिंतन व आत्मविश्वास की आवश्यकता है। समाज को इस महामारी से जीते के लिए समाज की ज़रूरत है और हम सब इस समाज के अभिन्न अंग है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button