कुल्लू। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चन्द्र शर्मा ने कहा कि चिकित्सा उपचार सेवा से सुसज्जित मोबाइल वाहन अगले 10 दिनों तक जिला के गांवों-गांवों तक पहुंचेगी। गौर तलब है कि इस वाहन का शुभारंभ रविवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू से किया और प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राजधानी शिमला से पहले ही इस महत्वकांक्षी सेवा का शुभारंभ कर चुके हैं।डाॅ. सुशील चन्द्र ने कहा कि सोमवार को मोबाईल यूनिट की टीम कुल्लू पहुंची है जिसमें डाॅ. कोक सिंह, फार्मासिस्ट सचिन तथा लैब तकनीशियन रणजीत सिंह शामिल हैं। मोबाईल वाहन आवश्यक दवाइयों व स्वास्थ्य जांच उपकरणों से लैस है। गांव में जाकर उन जरूरतमंद लोगों को घर-द्वार पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि हर रोज यह वाहन चार-पांच गांवों का दौरा करेगी और लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। गांवों में विशेषकर उम्रदराज व्यक्ति व छोटे बच्चे हैं जिन्हें प्रायः अस्पताल तक पहुंचाने में दिक्कत रहती है जिस कारण उनमें बीमारी पनपती रहती है जो धीरे-धीरे गंभीर रूप धारण कर लेती है। इसी अवधारणा को यह यूनिट समाप्त करने का कार्य करेगी और ऐसे सभी लोगों को उपचार सुविधा प्रदान करेगी जो किसी कारण उपचार से वंचित रह जाते हैं।मोबाइल थेरेपी क्लिनिक की सुविधा भी जरूरतमंदों को मौके पर दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि थेरेपी ओन व्हील्स एक मोबाइल थेरेपी क्लिनिक वाहन भी स्वास्थ्य विभाग की वाहन के साथ चलेगी। इस वाहन में फिजियोथेरेपी, आकुपेशनल थेरेपी तथा स्पीच थेरेपी जैसी सुविधाएं लोगों को घर-द्वार पर मिलेंगी।