वैक्सीन लगवाने के बावजूद हो गया कोरोना, हरियाणा के मंत्री संक्रमित
चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी है। अनिल विज ने ट्वीट कर कहा है कि मैं कोविड-19 जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हूं। यहीं पर मेरा इलाज चल रहा है। साथ ही उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा है कि वे सभी जो मेरे निकट संपर्क में आए हैं, वे खुद कोरोना की जांच करवा लें।
गौरतलब है कि बीते 20 नवंबर को देसी वैक्सीन के तीसरे चरण का पहला टीका अनिल विज को लगाया गया था। उन्हें अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में यह टीका लगाया गया था। पीजीआई रोहतक की टीम की निगरानी में ही मंत्री विज ने वैक्सीन का टीका लगाया था। इसके बाद आधे घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा गया था। इससे पहले रोहतक पीजीआई की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के खून का नमूना लिया था।
कंपनी की सफाई, दो डोज के बाद ही होता है असर
अनिल विज के संक्रमित होने से कोवैक्सीन पर उठे सवालों को लेकर भारत बायोटेक ने सफाई दी है। कंपनी ने बयान जारी किया कि कोवैक्सिन का दो ट्रायल का शेड्यूल है। दो डोज 28 दिन में दिए जाने हैं। दूसरी डोज 14 दिन बाद दी जानी है, जिसके बाद ही इसकी एफिकेसी पता चलेगी। कोवैक्सिन को इस तरह ही बनाया गया है कि दो डोज लेने के बाद ही यह असर दिखाएगी। कंपनी के मुताबिक पहले दो फेज में जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई, उनमें कोई साइड इफेक्ट नहीं नजर आया। किसी भी वॉलंटियर के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट भी नहीं है।