हैप्पी दिवाली : मैहरी काथला, कुठेड़ा और चलैली को मिली सौगात

बिलासपुर। विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने विधान सभा क्षेत्र के लोगों को महापर्व दीपावाली की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत मैहरी काथला, कुठेड़ा और चलैली की जनता को दीवाली के अवसर पर लगभग 1269 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले सम्पर्क मार्गों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर इन तीन पंचायतों की जनता को सौगात प्रदान की है।
उन्होंने विधान सभा क्षेत्र में सड़को के विस्तार, सम्बर्द्धन, रखरखाव और नई सड़कों के निर्माण बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मैहरी काथला में गांव नैण से लूहणू (छपरोच) सम्पर्क सड़क निर्माण एवं बजरवाल खड्ड पर पुल निर्माण हेतू लगभग 485 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कुठेड़ा में सम्पर्क मार्ग घलयाणा से जोलप्लाखी वाया मिडल स्कूल सम्पर्क सड़क के निर्माण के लिए लगभग 369 लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत चलैली में घरबासड़ा से हिडिम्बा माता मंदिर तक सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए लगभग 415 लाख रुपये की राशि सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है।