जेबीटी अभ्यर्थियों को बड़ी राहत: 14 को होने वाली परीक्षा अब 18 को होगी, दे सकेंगे टेट

धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड भाग-दो की 14 दिसंबर को होने वाली साइंस विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा 14 दिसंबर के बजाय 18 दिसंबर को प्रदेश भर में सुबह 10 से एक बजे तक होगी। बोर्ड प्रबंधन ने बदलाव 14 दिसंबर को ली जाने वाली जेबीटी की अध्यापक पात्रता परीक्षा और साइंस विषय की परीक्षा को एक साथ आने के बाद किया है।
बोर्ड की ओर से जारी तिथियों में जिस दिन जेबीटी टेट होना था, उसी दिन डीएलएड भाग-दो के साइंस विषय की भी परीक्षा का भी शेड्यूल जारी किया था। वहीं दोनों ही परीक्षाएं सुबह के सत्र में ही होने के कारण प्रदेश के हजारों छात्र इनमें से एक परीक्षा को नहीं देने से वंचित रह रहे थे। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा का शेड्यूल क्लैश होने का मामला आया था। इसके चलते बोर्ड प्रबंधन को डीएलएड भाग दो की 14 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब परीक्षा 18 दिसंबर को सुबह दस से एक बजे तक ली जाएगी। इसका नया शेड्यूल बोर्ड ने जारी कर दिया है।