गोविंद ठाकुर कुल्लू में करेंगे कोरोना पर मंथन

कुल्लू, शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मंगलवार को जिला मुख्यालय कुल्लू में अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति को लेकर विस्तृत विचार मंथन करेंगे। वह इस दौरान जिला में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे प्रबंधों पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
गोविंद ठाकुर जिला में कोविड केयर सेंटरों में मरीजों के लिए सुविधाओं के साथ-साथ होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों की देखभाल व सुविधाओं के बारे में स्वास्थ्य विभाग से जानकारी प्राप्त करेंगे। वह जिला में चलाए गए हिम सुरक्षा अभियान की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह आगामी 9 से 12 दिसम्बर तक जिला के पंचायती राज संस्थानों, स्वयं सेवी संस्थानों व अन्य हितधारकों के साथ भी कोरोना को लेकर वर्चुअली चर्चा करेंगे। उनका कहना है कि जिला को जल्द ही कोरोनामुक्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं और पिछले कुछ दिनों में स्थिति में आशातीत सुधार देखने को मिला है। उन्होंने सभी लोगों से सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है और साथ ही मास्क पर उन्होंने विशेष बल दिया है।
.0.